RABG LIVE DESK : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रहे जहां पटना सिटी में जगह-जगह पाइलिंग के लिए गड्ढे किए गए हैं और उस गड्ढे को कोई भी सुरक्षा नहीं दी गई जिसे आज एक बहुत बड़ी हादसा हो गई है वैसे तो सड़क की बदहाल स्थिति से आए दिन कोई न कोई हादसा होती हुई नजर आती ही रहती है
उसी के साथ साथ आज पता तो चले जी पटना के चौक थाना क्षेत्र के मिरचाई घाट इलाके में पाइलिंग के लिए किए गए गढ्ढे में गिरकर मासूम बच्चे की हुई मौत। पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र स्थित मिरचाई घाट पर पाइलिंग के लिए किए गए गढ्ढे में गिरकर मासूम बच्चे की मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। वही पीड़ित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। वही घटना से आक्रोशित लोगों ने शहीद भगत सिंह चौक पर अशोक राजपथ को जाम कर हंगामा कर रहे है।
बताया जाता है कि मिरचाई घाट इलाके में पाइलिंग के लिए दर्जनों गढ्ढे खोदे गए है पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से कोई भी इंतजाम नही किया गया है वही आज खेलते खेलते मासूम बच्चा गढ्ढा में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल मौके पर पहुँची पुलिस जांच में जुट गई है वही पुलिस ने मृतक मासूम बच्चे की पहचान छोटू राय के 2 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार के रूप में की गई है।