RABG LIVE DESK: नावकोठी (बेगूसराय)
प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न राजस्व ग्राम के भूमि विवाद निपटारे के लिए शनिवार को जनता दरवार का आयोजन किया गया।
जनता दरवार में आज तीन आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें प्रथम आनंदी दास पे० डोमी दास ग्राम इनैया बनाम अशोक सिंह पे० रामनन्दन सिंह ग्राम वृन्दावन रैयती भूमि पर अवैध कब्जा द्वितीय सापो देवी पति अशेश्वर पोद्दार बनाम रामविलाश महतों पे० भकोरन महतों ग्राम समसा रैयती भूमि पर अवैध कब्जा तृतीय कौशिल्या देवी पति विकेदास बनाम विष्णुदेव दास पे० स्व० गोबिन्द दास ग्राम इनैया रैयती भूमि पर अवैध कब्जा के संबंध में आवेदन प्राप्त हुआ है।
जनता दरबार में आज पुराने आवेदनों पर सुनवाई किया गया। 24 आवेदनों की संख्या पेंडिंग बताया गया है। आज एक भी आवेदन को निष्पादित नहीं किया गया। इस दौरान अंचलाधिकारी राकेश सिंह यादव, थाना प्रभारी राजीव कुमार रंजन, एसआई खामश चौधरी,अनिल मिश्रा, सुरेन्द्र टुड्डू, राजस्व अधिकारी शंभू कुमार पासवान, अरूण कुमार सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे।नावकोठी से नवीन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट।धन्यवाद