RABG LIVE DESK: मुजफ्फरपुर कलमबाग रोड स्थित एसडीओ क्वार्टर के बगल में बहुत ही जल्दी मुजफ्फरपुर वासियों के लिए बेहतरीन मौका मिलने जा रहा है! आइए आपको बताते चलें कि मुजफ्फरपुर वासियों के लिए क्या है यह बेहतरीन मौका तो आपको बता दें तनिष्क जो की पूरी भारत में सबसे बेहतरीन ज्वैलरी दुकान में से एक माना जाता है
तनिष्क शोरूम की दुकान मुजफ्फरपुर में नई लॉन्चिंग हुई है जिसकी आज शुभारंभ एसटी क्वार्टर के बगल में MD अभिषेक कुमार के जरिए किया गया अब मुजफ्फरपुर वासियों को कहीं दूर अपने बेहतरीन सोने की खरीदारी करने के लिए कहीं और दूर जाने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि अब उनके घर उनके आसपास में ही सोने की सही शुद्धता देने वाला तनिष्क का जल्द ही शुभारंभ होने वाला है!
आखिर तनिष्क भारत का सबसे प्रिय ज्वेलर्स क्यों माना जाता है? तो आपको बताते चलें कि तनिष्क दूध 22 कैरेट स्वर्ण और सर्वश्रेष्ठ रत्नों का उपयोग करते हैं और कैरेट मीटर सोने की शुद्धता जांच का सबसे सही तरीका यहां पर उपलब्ध कराया जाता है!
जहां पर वर्तमान कीमतों पर सोने और हीरों के 100% एक्सचेंज मूल्य की पेशकश की जाती है|
और आप अपना पुराना सोना बदलवाने के लिए तनिष्क पर आते हैं तो हम उसे आपकी ही आंखों के सामने पिघलाते हैं और आपके और फिर उसे नए तरीके से बना कर ग्राहकों के मनपसंद की डिजाइन बनाकर उन्हें पेश करते हैं|
और हम अगर सोने और स्टोन का वजन अलग-अलग करते हैं ताकि आपको सोने का पैसा देते समय स्टोन के वजन का पैसा ना लगे | आप सभी एक बार मुजफ्फरपुर कलमबाग रोड एसडीओ क्वार्टर के बगल में आकर एक बार शुद्ध सोने की खरीदारी जरूर करें और यहां के हीरे अपनी बताई गई गुणवत्ता से कभी अलग नहीं होते और साथ ही हम कभी भी एक उत्पाद में अलग-अलग गुणवत्ता के हीरो को नहीं मिलाते|