RABG LIVE DESK: नावकोठी (बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पहसारा में स्थित बीपीएस पब्लिक स्कूल ने 11 वां स्थापना दिवस समारोह शुक्रवार को मनाया। इस समारोह की अध्यक्षता संत कुमार ने की और मंच संचालन चंद्र किशोर ठाकुर ने की। इस दौरान स्कूल के प्रधान डॉ राजकुमार झा ने कहा कि सकारात्मक सोच ही संस्था को आगे बढ़ाने में सहायता करती है।
इसमें अभिभावक शिक्षक शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं का मेल है जिससे छात्र छात्राओं का विकास होता है।मुख्य अतिथि बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को आधुनिक शिक्षा से जोड़कर उच्च शिक्षा के लिए अग्रसारित कर रहे हैं यह बड़ी बात है। वहीं पूर्व विधायक श्री कृष्ण सिंह ने बताया कि पिछले 2 साल से कोविड-19 के कारण प्राइवेट स्कूल लगभग मृत अवस्था में पहुंच चुके हैं, जिसे जिंदा रखने के लिए संस्था के संस्थापक को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि राजेंद्र शर्मा ने कार्यक्रम के दौरान बच्चों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा कि आप ही देश के भविष्य हो, इसलिए अधिक से अधिक शिक्षा ग्रहण कर देश को आगे बढ़ाने में मदद करें और बेहतर समाज का निर्माण करें।वहीं सरकारी स्कूल के प्रधान हर्षबर्धन सिंह ने कहा कि प्रार्थना में गायत्री मंत्र को जरूर शामिल करें।इससे मानसिक विकास होगा।इस पर बड़े – बड़े रिसर्च हो चुके हैं
इस अवसर पर बच्चों ने नृत्य संगीत भाषण और लघु नाटक के माध्यम से उपस्थित सभी का मन मोह लिया।कार्यक्रम के दौरान बखरी जिला परिषद धनश्याम राय,महिला मुखिया निभा देवी, सरपंच प्रतिनिधि रामआशीष सिंह, ढुना सिंह कॉलेज के प्रो० सिंह विभूति कुमार, अर्जुन कुमार सिंह,शिक्षक राम कुमार झा,समाजसेवी विपिन पाठक सहित अन्य ग्रामीण और बच्चे मौजूद थे।/नावकोठी से नवीन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट।धन्यवाद