सरकार के आदेश पर कनोल टोला से करीब100 घर को हटाने का दिया आदेश

MUST READ

 

RABG LIVE DESK : इस वक्त बिहार के नालंदा केे राजगीर चेेतनालय के पास से खबर सामने आ रही है आपको बता दें कि कनोल टोला में लगभग एक सौ घरों को सरकार के आदेश पर वहां से हटाने का काम किया जा रहा है जबकि वहां पर मौजूद एक तो घरों के ग्रामीणों का कहना है कि यह जमीन हमारी है हम यहां से किसी को हमारा घर लेने नहीं देंगे चाहे इसके लिए कुछ भी हो जाए.

तो वही जब हमारे संवाददाता कनोल टोला जाकर वहां के ग्रामीणों से बातचीत की तब वहां के ग्रामीणों का कहना है कि यहां के जमीन का जो भी रजिस्ट्री है उस पर वहां के पदाधिकारी गलत लगाकर यहां से घर को हटाने की बात कह रही है उनका कहना है कि यह जमीन 1929- 31 में 724 एकड़ जमीन जमींदार द्वारा यह भूमि रजिस्ट्री हुआ था 72-73 मे मालिक के ऊपर लैंड क्लिप केस चलाया गया था रामदास परशुराम दास और हरिनंदन सिंह के विरुद्ध अधिक भूमि हुआ जिससे सरकार द्वारा दलितों के बीच भूमि को वितरण कर दिया गया और कभी भी सरकार इस जमीन पर दावा नहीं कर सका कि यह सरकारी जमीन है

इस वक्त बिहार के नालंदा केश राजगीर क्षेत्र नाले के पास से खबर सामने आ रही है आपको बता दें कि कनोल टोला में लगभग एक सौ घरों को सरकार के आदेश पर वहां से हटाने का काम किया जा रहा है जबकि वहां पर मौजूद एक तो घरों के ग्रामीणों का कहना है कि यह जमीन हमारी है हम यहां से किसी को हमारा घर लेने नहीं देंगे चाहे इसके लिए कुछ भी हो जाए. तो वही जब हमारे संवाददाता कनोल टोला जाकर वहां के ग्रामीणों से बातचीत की तब वहां के ग्रामीणों का कहना है कि यहां के जमीन का जो भी रजिस्ट्री है उस पर वहां के पदाधिकारी गलत लगाकर यहां से घर को हटाने की बात कह रही है उनका कहना है कि यह जमीन 1929- 31 में 724 एकड़ जमीन जमींदार द्वारा यह भूमि रजिस्ट्री हुआ था 72-73 मे मालिक के ऊपर लैंड क्लिप केस चलाया गया था रामदास परशुराम दास और हरिनंदन सिंह के विरुद्ध अधिक भूमि हुआ जिससे सरकार द्वारा दलितों के बीच भूमि को वितरण कर दिया गया और कभी भी सरकार इस जमीन पर दावा नहीं कर सका कि यह सरकारी जमीन है उन्होंने साथ ही साथ यह भी कहा कि कुछ पदाधिकारी साथ मिलकर यह भूमि को सरकारी साबित करने में लगे हुए हैं और हम लोगों को तंग तबाह किया जा रहा है कि यह जमीन से जल्द से जल्द आप लोग हट जाए इसी को लेकर इस गांव के कुछ ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है|
इस वक्त बिहार के नालंदा केश राजगीर क्षेत्र नाले के पास से खबर सामने आ रही है आपको बता दें कि कनोल टोला में लगभग एक सौ घरों को सरकार के आदेश पर वहां से हटाने का काम किया जा रहा है

उन्होंने साथ ही साथ यह भी कहा कि कुछ पदाधिकारी साथ मिलकर यह भूमि को सरकारी साबित करने में लगे हुए हैं और हम लोगों को तंग तबाह किया जा रहा है कि यह जमीन से जल्द से जल्द आप लोग हट जाए
इसी को लेकर इस गांव के कुछ ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है|

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,586FollowersFollow
3,912FollowersFollow
19,600SubscribersSubscribe

Latest posts