RABG LIVE DESK: नावकोठी (बेगूसराय) प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न सरकारी तथा प्राइवेट विद्यालयों में डॉक्टर बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की जयंती समारोह पूर्वक आयोजित किए गए।
राधा देवी कन्या मध्य विद्यालय नावकोठी में भी डॉक्टर भीमराव की जयन्ती समारोह पूर्वक आयोजित किए गए।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधान विभाकर कुमार ने किया।इस अवसर पर उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रृद्धाजंलि दी गयी।
कार्यक्रम के दौरान बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय प्रधान विवाह कार्ड कुमार ने कहा कि समानता के लिए संघर्ष करने वाले डॉक्टर अंबेडकर को समानता और ज्ञान का प्रतीक माना जाता है।उन्होंने कहा कि उन्हें संविधान शिल्पी, प्रथम कानून एवं न्याय मंत्री,समाज सुधारक, भारतीय बहुजन,भारतीय संविधान के जनक और दलित आंदोलन के प्रणेता बताया।इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं सभी बच्चे मौजूद थे।नावकोठी से नवीन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट।धन्यवाद