RABG LIVE DESK: राजधानी में अपराधियों का तांडव जारी है। अपराधी वेखौफ़ हो कर हत्या, जैसे घटना का अंजाम दे रहे है। ताजा मामला पटना सिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र के पादरी की हवेली के पास का,जहाँ स्कूटी सवार नकाब पोश अपराधियो ने एक युवक को गोली मार कर की हत्या। वही हत्या के बाद अपराधी फायरिंग कर दहसत फैलाते हुए फरार हो गए । इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी मंच गई।
वही सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुँची पुलिस मामले की छान बीन में जुट गई। पुलिस ने मृतक युवक की पहचान “बन्द गली” निवासी प्राइवेट कंपन्नी में काम करने वाला अमन कुमार के रूप में किया है। बताया जाता है कि अमन अपने के पास खड़ा था कि अचानक स्कूटी सवार दो अपराधी आये और अमन पर ताबड़ तोड़ फायरिंग कर दी। जिसके बाद अमन गंभीर रूप से हो गया । जहाँ स्थानीय लोगो ने आनन फानन में इलाज के लिए NMCH ले गए ।
जहाँ चिकित्सको ने उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए PMCH रेफर कर दिया। जहाँ PMCH जाने के दौरान रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। अमन की हत्या किस कारण हुई है यह स्पष्ट नही हो सका है। फिलहाल पुलिस सभी विन्दुओं पर जाँच कर रही है।