RABG LIVE DESK : चारों तरफ इस वक्त आलिया और रणवीर की शादी को लेकर चर्चा चल रही है आपको बता दें कि वैशाखी कि इस खास मौके पर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी है जिसको लेकर लगभग सारी तैयारी पूरी हो चुकी है, बता दें कि शादी रणबीर कपूर के घर वास्तु मे होने जा रहा है|
साथ ही साथ बताते चलें कि उनके घर वास्तु को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है शादी की रस्में बुधवार से ही शुरु हो गई है और उनके मेहमानों के पहुंचने का भी सिलसिला शुरू हो चुका है बता दे की आलिया और रणबीर की शादी पंजाबी रीति-रिवाजों के साथ होने जा रही है| उनके मेहंदी का फंक्शन 13 अप्रैल को हो चुका है मेहंदी की रस्म पूरी हो गई और अब फैंस को उनकी तस्वीर देखने का बेसब्री से इंतजार है वही मेहंदी शिरोमणि में जाते वक्त रणबीर कपूर के कुछ नजदीकी रिश्तेदार को भी देखा गया है|
अब उनकी शादी की बात करें तो 14 अप्रैल गुरुवार को उनकी शादी होगी जिसमें सुबह 9 बजे हल्दी का फंक्शन फिर चूड़ा सेरेमनी होगी और फिर उसके बाद शाम को आलिया रणबीर की शादी हो सकती है शादी की फंक्शन में चूड़ा पगड़ी सेरेमनी शामिल रहेगी
बता दे कि शादी का शुभ मुहूर्त 2 से 3 बजे तक बताया जा रहा है|
और अब बस इंतजार है तो आलिया और रणबीर की शादी की फोटोस का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं उन दोनों को एक दूजे को शादी के बंधन में बंधे देखने को
आखिर 13 अप्रैल को ही उनकी शादी की रस्म क्यों रखी |
13 अप्रैल यानी आज आलिया और रणबीर का मेहंदी फंक्शन है. यूं तो मुहूर्त के हिसाब से लोग तारीख चुनते हैं, पर रणबीर-आलिया ने 13 तारीख क्यों चुनी इसके पीछे खास वजह है. दरअसल, रणबीर के पिता ऋषि कपूर ने 13 अप्रैल 1979 के दिन ही अपनी लेडी लव नीतू संग सगाई की थी. इस खास दिन को ही नीतू कपूर ने अपने बेटे के लिए चुना है