RABG LIVE DESK : जदयू में शामिल हुए राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे अजित सिंह ने कहा कि राजद अब कार्यकर्ताओं का क़ब्र गाह बन गया है कार्यकर्ता को इज्जत नही मिलता है , अपबाद को छोड़कर सुटकेश लेकर जाने बालो को टिकट मिलता है और बिधायक mlc और mp बनते है .
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इनके आने से निश्चित रूप से पार्टी मजबूत होगा ,पार्टी का जो मिशन है अगले लोकसभा और बिधानसभा का उसमे मदद मिले गा, जिस तरह इन्होंने नीतीश कुमार और ललन सिंह में आस्था रखा है निश्चित रूप से इनका भी मान सम्मान रखा जाए गा,,2020 के बिधानसभा चुनाब में जो चुनौती मिली उससे सबक लेकर हमलोग को नम्बर वन पार्टी बनना है वही जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि अजित जी की पहचान है
जगदानंदसिंह के पुत्र के रूप में उनकी एक और पहचान है कि bit मेसरा से इंजीनियरिंग की और नौकरी छोड़कर गांब में सेवा कर रहे है,जदयू में ऐसे लोगो की कमी थी जो समर्पित होकर गॉमो में सेवा करते, राजद में इनके पिता अपमानित हो रहे है ये उनको पता है ,,हमको आश्चर्य हो रहा है कि इतना स्वाभिमानी आदमी अभी तक कैसे राजद में है ,लगता है उम्र का तकाजा है ,लगता है जगदानंद बाबू के स्वाभिमान जागेगा और अजित जी के नक्से कदम पर आये गे,ब्यापार बाली पार्टी से परिवार बाली पार्टी में आये है
ललन सिंह अध्यक्ष जदयू