न्यूरो सर्जन के प्रमुख टीम में शामिल होने से क्षेत्र में हर्ष

MUST READ

 

RABG LIVE DESK:  नावकोठी (बेगूसराय)
हॉस्पिटल के न्यूरो केयर टीम में नावकोठी के डॉक्टर मारुति नंदन के चयन किए जाने से प्रखंड सहित जिले के लिए गर्व की बात है। इससे प्रखंड के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

 

डॉक्टर मारुति नंदन 2000 ईस्वी में अयोध्या प्रसाद सिंह उच्च विद्यालय नावकोठी से मैट्रिक पास किए थे। आरसीएस कॉलेज मंझौल से इंटर साइंस की डिग्री हासिल  करने के बाद एमबीबीएस पीएमसीएच पटना से गोल्ड मेडलिस्ट की डिग्री हासिल की।डीएमसीएच दरभंगा से जनरल सर्जरी की डिग्री हासिल किया। उसके बाद भुवनेश्वर से एमएस एमसीएच न्यूरोसर्जरी की डिग्री ली। फेलोशिप इन स्कल बेस एंड स्पाइन सर्जरी एसजीपीजीआई लखनऊ से किया। एक्स सीनियर रेसीडेंट सफदरगंज  हॉस्पिटल न्यू दिल्ली में कार्यरत थे।

नावकोठी के मुखिया राष्ट्रपति कुमार बिड्डू ने कहा कि चिकित्सा जगत के क्षेत्र में नावकोठी की उपलब्धियों की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है।नावकोठी से जिला में बड़े – बड़े डॉक्टर पहले से कार्यरत हैं।मुखिया ने डॉक्टर को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।पूर्व मुखिया सोनू कुमार,पूर्व सरपंच मृत्युंजय कुमार सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता मनोज पाठक,विश्वनाथ सिंह सहित अन्य गणमान्य ग्रामीण व्यक्तियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

नावकोठी से नवीन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट।धन्यवाद

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,586FollowersFollow
3,912FollowersFollow
19,600SubscribersSubscribe

Latest posts