RABG LIVE DESK: इन दिनों चारों तरफ भगवा रंग का माहौल छाया हुआ है आपको बता दें कि रामनवमी चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल से शुरू हुआ है और चारों तरफ से यही रंग सभी भक्तों के मन में छाया हुआ है,
बता दे इसी को लेकर रामनवमी के शुभ अवसर पर रब जी म्यूजिक (RABG MUSIC) के तरफ से कुछ खास पेशकश सभी भक्तों के लिए पेश किया गया है!
आप सभी को बताते चले कि रामनवमी के उपलक्ष्य में सभी सनातनी लोगों के लिए यह भगवाधारी सॉन्ग रब जी म्यूजिक के द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है, यह गाना देखकर सभी लोग सब्सक्राइब और शेयर जरूर करें ताकि यह गीत सभी सनातन प्रेमी तक पहुंच सके और सभी श्रीराम के भक्तों इस गीत में लीन हो जाए!
दिए गए नीचे लिंक से आप पूरे गाने देख सकते हैं
और अब बात करते हैं इस गीत के गायक की तो यह भगवाधारी गाना को बहुत ही बखूबी से गाया है, और वह भोजपुरी इंडस्ट्री के बेहद ही जाने माने और बहुत ही कम समय में अपने इस मुकाम तक पहुंचने वाली अमृता दीक्षित ने और इस गाने में इनका साथ दिया है अजीत पांडे ने और इस गाने की बोल दिया है महाकाली स्टूडियो की म्यूजिक डायरेक्टर बिरजू पाल ने तो वहीं इस गाने की पूरी एडिटिंग का काम मनोज कुमार मेहता ने की है और इस गाने की पूरी डायरेक्ट बिरजू पाल ने किया है और आपको बता दें कि यह गाना महाकाल स्टूडियो में रिकॉर्ड हुआ है| यह गीत सुनकर सभी भक्त भगवा रंग में डूब जाते हैं |