RABG LIVE DESK: नावकोठी (बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय पश्चिमी डफरपुर में बच्चों का दीक्षांत सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता विद्यालय प्रधान अभय झा के द्वारा की गयी।
इस अवसर पर हाई स्कूल से सेवानिवृत्त शिक्षक सदानंद मिश्र ने दीक्षांत समारोह के अवसर पर बच्चों से कहा कि आप यह मत समझ लेना कि इस स्कूल से आप जा रहे हो तो यहां से आपका नाम और काम समाप्त हो गया। आप जब तक आगे बढ़ते रहोगे तब तक आपका नाम इस स्कूल से जुड़ा रहेगा।समाज हित,राज्य हित और देश हित के लिए आप सभी बच्चों से आग्रह है कि इमानदारी,सच्चाई, लगनशीलता, एकाग्रता और मेहनत से आप सदैव अग्रसर होते रहें यही मेरी शुभकामना है।मुखिया प्रतिनिधि रंजीत कुमार पमपम ने बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आप स्मार्ट मोबाइल का यदि उपयोग करते हों तो उससे कुछ शिक्षा लेने का प्रयास करें। कुछ सीखने का प्रयास करें।
आपको गूगल पर एक सफल टीचर मिलेगें।इंटरनेट के द्वारा पढ़कर बहुत गरीब के बच्चे आईएएस आईपीएस बन चुके हैं। आप भी इमानदारी पूर्वक मेहनत करें सफलता आपके कदम चूमेगी। विद्यालय प्रधान अभय झा ने कहा कि आपके नाम विद्यालय से जुड़े हुए हैं।इसलिए आपके प्रयास से ही विद्यालय का नाम रौशन होगा।आप बढ़ेंगे विद्यालय बढ़ेगा।प्रखण्ड प्रमुख अनीता देवी ने सभी बच्चों को जिंदगी में अच्छे मुकाम पाने और दिन प्रतिदिन आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिका मौजूद थे।/नावकोठी से नवीन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट।धन्यवाद