RABG LIVE DESK: नावकोठी(बेगूसराय)
प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत चैती दुर्गा पूजा और रामनवमी के आयोजन को लेकर मंगलवार को नावकोठी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी।इस बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड विकास पदाधिकारी निरंजन कुमार के द्वारा किया गया। वीडियो निरंजन कुमार ने कहां की चैती दुर्गा पूजा और रामनवमी का पर्व भाईचारे के साथ शान्तिपूर्वक मनाएं।
किसी भी तरह का धार्मिक मतभेद न हो इसको ध्यान में रखते हुए मेला का संचालन करें।थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर जिस जगह मेला का आयोजन होता है वहां प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। जुलूस एवं डीजे के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
विदित हो कि चैती दुर्गा मेला नावकोठी और समसा में मनाया जाता है। पूजा के दौरान गस्ती दल के द्वारा क्षेत्र भ्रमण किया जाएगा।मूर्ति विसर्जन सावधानी के साथ किया जाएगा। बैठक के दौरान इंस्पेक्टर संजय सिंह, प्रखण्ड प्रमुख अनीता देवी,नावकोठी के मुखिया राष्ट्रपति कुमार बिड्डू, समसा के मुखिया अभिषेक कुमार पिन्टू, पंसस गौतम गोस्वामी, नावकोठी के पंसस अनीता देवी, रामनन्दन महतों,अनमोल कुमार, हसनपुर बागर के संरपंच राजेन्द्र चौधरी, डा० कुन्दन कुमार,पूर्व सरपंच मृत्युंजय कुमार सिंह,शुभाकर मिश्र जदयू, अन्य जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी राजनीतिक एवं सामाजिक व्यक्ति मौजूद थे।
/नावकोठी से नवीन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट।धन्यवाद