RABG LIVE DESK: नावकोठी (बेगूसराय) प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत सभी पंचायतों में कोविड 19 के कारण छुटे हुए गर्भवती महिलाओं और ब्च्चों का टीकाकरण किया गया। सोमवार को कार्य समाप्ति के बाद 8 महिलाओं के लक्ष्य के विरुद्ध 10 तथा 90 बच्चों के लक्ष्य के अनुसार 91 का टीकाकरण किया गया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नावकोठी के स्वास्थ्य प्रवंधक आशुतोष गांधी ने बताया कि प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत वभनगामा,छतौना, पहसारा,गम्हरिया,समसा,विष्णुपुर तथा नावकोठी में लक्ष्य के अनुपात से अधिक टीकाकरण किया गया।यह कार्यक्रम मिशन इंद्रधनुष के तहत चलाया गया था।
टीकाकरण के समय टीका स्थल पर एईएफआई कीट, ग्लूकोमीटर, स्टैथोस्कोप, बीपी मशीन आदि सामग्री रखने का आदेश दिया गया है जिससे टीकाकरण के अलावा आम जनों को अन्य सेवा भी मिल सके। इस दौरान बीसीएम सुशील कुमार, गोपाल शर्मा, ए एन एम बेवी कुमारी, रितुरानी,जानकी कुमारी,सीमा कुमारी, हीरामणि कुमारी,डाटा एंट्री ऑपरेटर शुभम कुमार,आशाबहु तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
नावकोठी से नवीन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट।धन्यवाद