मुख्य पथ की हालत बदहाल,कई हुए दुर्घटनाग्रस्त
नावकोठी (बेगूसराय) नावकोठी प्रखण्ड क्षेत्र के डफरपुर पंचायत के छतौना गाव की मुख्य सड़क का हाल बदहाल हो गया है। कई सालों से प्रशासन की नजर इस सड़क पर नही पड़ी है । सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। विदित हो कि छतौना चौक से छतौना पुल तक मुख्य सड़क है, जो नावकोठी प्रखण्ड को जिला मुख्यालय से जोड़ती है। यह सड़क अनुमंडल मुख्यालय बखरी व जिला मुख्यालय बेगूसराय को जोड़ता है।इस सड़क से रोजाना लगभग हजारों लोगों का आवागमन होता है। वहीं छतौना पुल बनने से लोगों की आवाजाही काफी बढ़ गयी है। लेकिन सड़क की स्थिति बदहाल होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।बहुत राहगीर सड़क खराब होने के चलते मंझौल होकर बेगूसराय जाने के लिए मजबूर हैं। वहीं सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण दुर्धटनाग्रस्त होकर कई लोग चोटिल हुए और कई लोगों को हाथ और पैर से भी संतोष करना पड़ा । छतौना ढाला से नीचे उतरते ही कीचड़ और भयंकर दुर्गन्ध से राहगीरों के स्वागत का शिलशिला शुरू होता है जो आगे बढ़ने पर और तीव्र होते जाता है।ग्रामीणों ने बताया कि नाला का सड़ा हुआ पानी भी सड़क पर बहा दिया जाता है, जिसके कारण राहगीर और आस – पड़ोस में रहने वालों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।सड़क को कुछ जगह अतिक्रमण भी किया गया है तो कुछ जगह सड़क ही कम है। ग्रामीणों ने सरकार से मांग किया है कि पूल की तरह सड़क भी चौला होना चाहिए।छतौना चौबट्टा पर आए दिन लोग दुर्धटना के शिकार होते रहते हैं।यदि छतौना चौबट्टा पर गति नियंत्रण का कोई उपाय नहीं किया गया तो कभी भी भयंकर दुर्धटना हो सकता है।जिला प्रशासन को इस समस्या पर ध्यान देने की जरूरत है।
नावकोठी से नवीन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट।