RABG LIVE DESK: नावकोठी (बेगूसराय)
प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न पंचायतों में एनडीए उम्मीदवार रजनीश कुमार ने चलाया जनसम्पर्क अभियान।चुनाव को लेकर एनडीए के विभिन्न घटक दलों की बैठक नावकोठी दुग्ध उत्पादक समिति केंद्र पर आयोजित की गयी।
इसकी अध्यक्षता स्थानीय मुखिया सह जिला मुखिया संघ के सचिव राष्ट्रपति कुमार ने की। बैठक में एमएलसी चुनाव पर विचार विमर्श किया गया और प्रखंड के प्रत्येक क्षेत्र का प्रभारी की नियुक्ति की गयी। एनडीए कार्यकर्ताओं को प्रत्येक पंचायत के मतदाता जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य से मिलकर वोट देने के तौर-तरीकों को बताने का आग्रह किया गया। एनडीए उम्मीदवार रजनीश कुमार ने मतदाताओं से अपने लिए आशीर्वाद के रूप में अपना मत देने की अपील की। उन्होंने कहा कि वार्ड सदस्य के अधिकार की लड़ाई सदन में लड़ता रहा हूं। उन्होंने कहा कि आप लोगों के आर्शीवाद से 12 वर्षों से आपकी सेवा कर रहा हूं।अपने कार्यकाल में जनप्रतिनिधियों को सम्मान देने का काम किया हूं और आगे भी करता रहूंगा। वोट का सौदागर भिन्न भिन्न रूप में घूम रहे हैं, इसलिए सावधान रहने की जरूरत है।
रजनीश कुमार ने प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में पहुंचकर मतदाताओं से आशीर्वाद लिया। मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान, जदयू पूर्व जिला अध्यक्ष विकास कुशवाहा, जिला युवा मोर्चा के महामंत्री धर्मेंद्र भारती, भाजपा के वरिष्ठ नेता विश्वनाथ दास, मंडल अध्यक्ष ललन गुप्ता, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार,महामंत्री मनीष पाठक, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष गणेश पोद्दार,पंसस अजीत सिंह,पूर्व मंडल सचिव अजीत कुमार,युवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार सहित दर्जनाधिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।नावकोठी से नवीन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट।