RABG LIVE DESK : बिहार के पूर्व मंत्री और चारा घोटाले के सजायाफ्ता आरके राणा का बीती रात बुधवार को दिल्ली एम्स में निधन हो गया आपको बता दें कि कुछ दिन पहले उनकी तबीयत काफी बिगड़ जाने के बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया और फिर इलाज के दौरान उनकी बीती रात बुधवार को निधन हो गया. आपको बता दें कि उन्हें 2 दिन पहले काफी तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें रांची से दिल्ली शिफ्ट किया गया था और अब दिल्ली एम्स में उनका निधन हो गया है.
डॉक्टर का कहना था कि आरके राणा फेफड़े में पानी घर जाने की शिकायत सामने आई थी जिसकी वजह से उनका शरीर पूरी तरीके से संक्रमित हो चुका था. और उनके बेहतर इलाज के लिए उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था ! दिल्ली एम्स में आरके राणा वेंटिलेटर पर थे. धीरे-धीरे उनके संक्रमण लीवर तक भी पहुंच गई थी और उनका लिबर्टी डैमेज होने लगा था!
साथ ही साथ आपको बताते चलें कि राणा पर चारा घोटाले के पांच मामले चल रहे थे। सभी में उन्हें सजा मिली है। चार मामले में उन्हें हाईकोर्ट से जमानत मिल गयी थी। डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में रांची की सीबीआई कोर्ट ने 21 फरवरी को उन्हें पांच साल की कैद और 60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। इस मामले में आधी सजा काटने के आधार पर उन्होंने झारखंड हाईकोर्ट में जमानत याचिका भी दायर की थी, जो अभी लंबित है।