RABG LIVE DESK ; खबर बिहार के मधेपुरा जिले से आ रही है, जहां पर अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ता नजर आ रहा है ,कुछ वांटेड अपराधी बीच गांव में अपने गुर्गों के साथ हथियार लेकर होली में डांस करते नजर आ रहे है, अपराधियों के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार तेजी से वायरल हो रहा है,
बता दे की मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज अनुमंडल अंतर्गत बिहारीगंज थाना क्षेत्र के हथिऔन्धा गांव का कुख्यात अपराधी प्रमोद यादव हैजो की अपने गुर्गों के साथ आधुनिक हथियार लेकर होली में DJ पर गाँव के बीचों-बीच कुर्ता-फाड़ होली खेल रहा है। इस दौरान उसके गुर्गे हथियार के साथ डांस करते नजर आ रहे है। लेकिन पुलिस को इस बात की कोई भनक तक नहीं लगी। वहां के स्थानीय लोग बता रहे हैं
कि प्रमोद यादव इतना बेखौफ है कि वह आए दिन विभिन्न सार्वजनिक कार्यक्रम में भी समय-समय पर हथियार का प्रदर्शन करता रहता है,और लोगों में दहशत का माहौल बनाता रहता है,बता दे की कुछ महीनों पहले भी प्रमोद का एक और पुरानी शादी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह खुद अपने साथी के साथ हथियार से फायरिंग करते दिख रहा था।