RABG LIVE DESK: नावकोठी (बेगूसराय) प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत पहसारा पश्चिमी में शुक्रवार को लगभग 12 बजे दिन में 15 वर्षीय युवक की बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से मौत हो गयी।प्रखण्ड वासियों के लिए होली का दिन एक बार फिर हादसों का दिन साबित हुआ है। घटना नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा शिवाला घाट पर होली खेलने के बाद स्नान करने के दौरान हुई। पहसारा पश्चिमी निवासी पशु चिकित्सक विपिन सिंह का पुत्र आयुष कुमार नदी में डूब गया।
बताया जा रहा है कि आयुष कुमार होली खेलने के बाद शुक्रवार की दोपहर अपने साथियों के साथ बूढ़ी गंडक नदी के शिवाला घाट पर स्नान करने गया था।स्नान करते समय एक साथी को डूबने से बचाने के दौरान संतुलन बिगड़ जाने के कारण गहरे पानी में चले जाने से डूब गया। नदी में छात्र के डूबने की खबर पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई।सीओ राकेश सिंह यादव के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम शुक्रवार लगभग 3 बजे से छात्र की तलाश में जुटी ।शाम हो जाने पर तलाश बन्द करना पड़ा।पुनः शनिवार से खोजबीन शुरू की गयी।खोजबीन के दौरान जहां घटना हुई थी वहीं लगभग 5 बजे शाम को लाश मिला ।लाश मिलने की खबर मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों में कोहराम मच गया।सभी मृतक की लाश देखने के लिए बैचैन दिखे। पशु चिकित्सक पिता विपिन कुमार सिंह भी रह-रह कई बार बेहोश हो गए। आयुष बीपीएस पब्लिक स्कूल नावकोठी में नवम वर्ग में पढ़ने के साथ-साथ क्रिकेट का भी अच्छा खिलाड़ी था। काफी मिलनसार था और जिला स्तर पर क्रिकेट खेलता था।
दो विषय का एक्जाम भी दे चुका था।मृतक दो भाई में बड़ा था।माता सोनी देवी और छोटा भाई प्रिंस कुमार का रो – रो कर बुरा हाल था।थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार ने बताया कि लाश का पोस्टर्माटम एस आई आनिल कुमार मिश्रा की देखरेख में सदर अस्पताल बेगूसराय से कराकर परिजन को सौप दिया गया।मृतक का दाह संस्कार सिमरिया में किया गया।घटना स्थल पर प्रमुख अनीता देवी, एएसआई प्रशान्त कुमार,राजस्व अधिकारी शंभु पासवान,अरूण कुमार,राजा कुमार,शिवम वत्स,अमित कुमार फूचो,राजन कुमार,संतोष ठाकुर सहित सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।