RABG LIVE DESK: नावकोठि (बेगूसराय) प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत समसा पंचायत के राजकीय कृत श्री सियालषण उच्च विद्यालय+2 समसा में मनरेगा योजना के तहत मिट्टी भराई और फेवर ब्लाक लगाने का कार्य किया गया। मनरेगा योजना के तहत मिट्टी भराई एवं फेवर ब्लाक निर्माण कार्य में समसा के मुखिया अभिषेक कुमार उर्फ पिन्टू,पंचायत समिति के सदस्य गौतम गोस्वामी व रंजीत कुमार, उपमुखिया नूतन देवी, वार्ड सदस्य घूरन दास, राजो सहनी, भोला साह, जवाहर तांती,अर्जुन साह, बिन्दु देवी, राबरी देवी, कला देवी, मीरा देवी, चांदनी देवी, रिन्कू देवी, सविला बेगम ने श्रमदान दिया।
इस दौरान मुखिया अभिषेक कुमार पिंटू ने कहा कि प्रखण्ड क्षेत्र में सियालषण +2 का अहम योगदान रहा है और इसे बनाकर रखना हम सभी ग्रामीणों का कर्तव्य है। श्रमदान में अन्य ग्रामीणों ने भी सहयोग किया।इस दौरान मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी मिनाक्षी कुमार तथा पंचायत रोजगार सेवक बबलू कुमार सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।