RABG LIVE DESK: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार से आ रही है आपको बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा (BSEB) आज बुधवार को इंटरमीडिएट 12वी के परिणाम जारी कर दिए हैं. बता दे होली शुरुआत होने के ठीक 1 दिन पहले ही परिणाम घोषित कर दिए हैं| जो भी छात्र-छात्राएं इंटर एग्जाम 2022 में बैठे थे वे अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://biharboardonline.bihar.gov.in पे जाकर अपनी रिजल्ट का परिणाम ऑनलाइन चेक कर सकते हैं| आपको बता दें कि इस साल कुल 13,40,267 छात्र छात्राओं ने 12वीं की परीक्षा दी थी जिसमें 10,65,950 छात्र एवं छात्राओं पास हो चुके हैं |
आपको बता दें कि इस साल की बारहवीं के टॉपर्स की भी घोषणा भी हो चुकी है बता दे आज 1ST में गोपालगंज के संगम राज टॉपर हुए हैं. तो वहीं कटिहार के श्रेया इंटर सेकंड टॉपर हैं और मधेपुरा की रितिका इंटर आर्ट्स की थर्ड टॉपर बनी है|
हालांकि इस बार बिहार बोर्ड ने तीनों विषयों साइंस कॉमर्स और आर्ट्स की रिजल्ट एक साथ ही घोषित की है. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि 13 लाख 25 हजार 749 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिसमें से 6 लाख 83 हजार 920 छात्र और 6 लाख 41 हजार 829 छात्राएं शामिल थीं. आर्ट्स में 79.3 % बच्चे पास हुए हैं. जिसमें 81.28 % लड़कियां और 76.66 लड़के पास हुए हैं.
कॉमर्स में 93.99 % लड़कियां और 88.12 % लड़के पास हुए हैं. कुल मिलाकर वाणिज्य संकाय में 90.38 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं. इसबार साइंस में 83.7 % लड़कियां और 77.89 % लड़के पास हुए हैं. कुल मिलाकर विज्ञान संकाय में लगभग 79% प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं. सभी संकायों को मिलाकर इसबार 80.15 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं.