RABG LIVE DESK : बख्तियारपुर, प्रार्थना सीमेंट के प्रबंधक पवन सिंह के द्वारा मेगा स्कॉलरशिप का आयोजन किया गया. हज़ारो की संख्या में छात्र-छात्राओं ने इस मेगा स्कॉलरशिप में भाग लिया.आपको बता दे की यह अपने आप में एक अनूठी पहल थी जिसकी सराहना पुरे बख्तियारपुर के आम जनमानस के द्वारा की जा रही है.
हमने जब कुछ छात्र-छात्राओं से इस मेगा स्कॉलरशिप के बारे में बात की तो उनका जोश हाई था, छात्राएं खासकर काफी उत्साहित नज़र आयी. उनका कहना था की पवन सिंह ने उनके सपनो को वास्तविकता देने का काम कर रहे है. सुदूर ग्रामीण छेत्र से आयी कुछ अभिवावको का कहना था की हमारे बच्चो इस स्कॉलरशिप को लेकर काफी उत्साह है बच्चो ने अच्छी तरह से पढाई की है.
जब हमारे संबदाता ने पवन सिंह से पूछा कि विरोधियो का ये कहना है कि ये आप सिर्फ आने वाले चुनाव के मद्देनज़र कर रहे है इसपर पवन सिंह साफ शब्दो मे कहा कि इसे राजनितिक रंग ना दिया जाये. चुनाव का नतीजा चाहे जो भी हो ये मेगा स्कॉलरशिप हमेशा चलती रहेगी.