RABG LIVE DESK : बेगूसराय नावकोठी से नवीन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट/ नावकोठी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी पंचायतों में कोविड-19 के कारण पहले गर्भवती महिलाओं और बच्चों को टीकाकरण नहीं हुआ था जिसके कारण आज छूटे हुए गर्भवती महिलाएं और बच्चों का टीकाकरण कराया जा रहा है!
आपको बता दें कि गुरुवार को यह कार्य समाप्ति के बाद 27 बच्चों तथा 9 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण कराया गया, वही साथ ही साथ बता दे शनिवार तक यह कार्यक्रम लगातार चलता रहेगा और सभी छूटे हुए बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण दिया जाएगा!
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नाव कोठी से स्वास्थ्य प्रबंधक आशुतोष गांधी ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत इसफा, समसा, नावकोठी बहुत पहसारा और गम्हरिया मैं सभी जगह टीकाकरण किया गया!
मिशन इंद्रधनुष के तहत लक्ष्य का शत-प्रतिशत टीकाकरण किया गया टीकाकरण स्थल पर ए एस आई (AEFI). कीट, ग्लूकोमीटर, स्टैथोस्कोप, बीपी मशीन आदि सामग्री टीकाकरण स्थल पर एएनएम को रखने का आदेश दिया गया है. जिससे टीकाकरण के अलावा आम जनों को अन्य सेवा भी मिल सके! इस दौरान बीसीएम सुनील कुमार गोपाल शर्मा एएनएम बेबी कुमारी रितु रानी जानकी कुमारी सीमा कुमारी हीरामणि कुमारी सहित आशा बहू तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे.