RABG LIVE DESK : (बेगूसराय) / नावकोठी से नवीन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट। इस वक़्त की खबर
नावकोठी थाना क्षेत्र अन्तर्गत समसा से आ रही है जहा बेगूसराय पुलिस ने बीते रात छापेमारी के दौरान 5 लीटर देशी चुलाई शराब सहित आपत्तिजनक सामान बरामद किया है। आपको बता दे की समसा पंचायत के नौवा गाछी में शराब कारोबारी द्वारा अवैध शराब निर्माण होता था. जहा पर पुलिस को गुप्त सुचना मिली जिसके माध्यम से पुलिस की टीम के द्वारा छापेमारी की गई थी। बता दे छापेमारी के दौरान 5 लीटर देशी चुलाई शराब सहित ,सिलेंडर, गैस चूल्हा ,देकची सहित 200 लीटर शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले कच्चा माल को भी नष्ट किया गया है।
बरामद किए गए ,सिलेंडर, गैस चूल्हा ,देकची
तो वही थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार ने बताया कि छापामारी के दौरान कारोबारी भागने में सफल रहा। हलाकि छापामारी के स्थल पर से एक पिस्टल के साथ एक कारतूस भी बरामद किया गया है। यह कार्यवाही एलटीए प्रभारी सूचित कुमार और एस आई अनिल कुमार मिश्रा के द्वारा किया गया। इस सिलसिले में महेश्वर महतों और रामबाबू पासवान के विरुद्ध कांड अंकित कर छानबीन की जा रही है। छापामारी के दौरान पुलिस बल के जवान शामिल थे।
नष्ट किए गए शराब बनाने वाले कच्चा माल