RABG LIVE DESK : हर तरफ उत्तर प्रदेश में हुए चुनाव के नतीजे की चर्चा हो रही है और अब तक के रुझानों में यूपी में बीजेपी ( BJP )का 42% वोट मिले हैं तो वहीं समाजवादी पार्टी को 32% वोट मिले हैं और वही BSP को 13%; वोट मिले हैं! उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में भी भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) के बेहतरीन चुनावी प्रदर्शन को लेकर हर तरफ बीजेपी के विधायकों ने आज अपनी खुशी का इजहार किया आपको बता दें कि बीजेपी के बढ़त पर आज बिहार विधानसभा के अंदर हर हर महादेव के लगातार नारे लगे और बाहर में होली का जश्न भी मनाया गया इसी के साथ-साथ आपको बता दें कि बिहार बीजेपी के विधायक ने कहा कि आज से कांग्रेस मुक्त देश हो गया है और अब यूपी में बुलडोजर चलेगा!
इसी के साथ साथ बिहार के डिप्टी सीएम और नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री तारकेश्वर प्रसाद ने कहा कि सरकार शहरी इलाकों में गरीबों को भवन मुहैया कराने के लिए नीति पर लगातार आगे काम कर रही है कई जिलों में इसके लिए जमीन लोगों के लिए चयनित किया जा चुका है और बहुत जल्द ही इस योजना पर पूरी कार्रवाई भी शुरू हो जाएगी |
तो वहीं दूसरी तरफ यूपी चुनाव के नतीजे आने के बाद मथुरा सांसद हेमा मालिनी ने भी विधानसभा चुनाव के नतीजे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कहा कि हमें पहले से पता था कि हम सरकार बनाएंगे हमने विकास के लिए काम किया है इसलिए लोगों ने भरोसा किया बुलडोजर के सामने कोई नहीं टिक सकता फिर चाहे साइकिल हो या कोई और ,
#UttarPradeshElections | We already knew our govt will form; we have worked for every developmental aspect, which is why the public trust us… nothing can come in front of a bulldozer, as it can finish everything within a minute, be it cycle or anything else: BJP MP Hema Malini pic.twitter.com/hD3go614XB
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 10, 2022
वहीं दूसरी तरफ आज बिहार बीजेपी कार्यालयों के अंदर महिलाओं ने जबरदस्त प्रदर्शन किया आपको बता दें कि महिलाओं ने यूपी चुनाव के नतीजे आने के बाद होली का जश्न मनाया और 22 में योगी जी 27 में योगी जी का शानदार गाना भी गाया और उनके नारे भी लगाए |
हर तरफ बीजेपी के विधायक चुनाव मे जीत की खुशी से गदगदा गए हैं |