RABG LIVE DESK GOPALGANZ : इस वक्त की सबसे बड़ी खबर बिहार के गोपालगंज से आ रही है जहां फुलवरिया थाना क्षेत्र के इलाके से एक बहुत बड़ी घटना सामने आ रही है , आपको बता दें कि भागलपुर बम धमाके के बाद अब गोपालगंज में भी बम ब्लास्ट की खबर सामने आई है, इस जोरदार बम ब्लास्ट की घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है जिससे आसपास के इलाकों में सनसनी का माहौल छा गया है!
यह घटना लालू प्रसाद यादव के पैतृक गांव फुलवरिया का है, बताया जा रहा है कि यह घटना पटाखा बनाने के दौरान हुआ है जिसमें एक शख्स की मौत हो गई है! तथा वहां पर मौजूद कई अन्य लोग कि घायल होने की सूचना मिली है जिसके इलाज के लिए पास के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, साथ ही साथ आपको बताते चलें कि इस घटना में 1 की मौत हो गई है जिसका नाम अली मियां बताया जा रहा है उसके घरवालों का रो रो कर काफी बुरा हाल हो गया है और वह इस घटना को लेकर पुलिस प्रशासन से मुआवजे की मांग भी कर रही है! इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है और वही इस मौके पर एसपी वहां से रवाना हो गए हैं और पुलिस ने धमाके वाले जगह को पूरी तरह से घेराबंदी कर दी है!
बता दें कि इससे पहले भी भागलपुर से पटाखा बनाने के क्रम में जो विस्फोट हुआ था जहां पर भी काफी लोग की मौत हो गई थी और दर्जनों लोग घायल हो गए थे जिसकी कार्रवाई अभी भी चल रही है, और इधर एक बार फिर आज यह घटना गोपालगंज में घट गई!
एक तरफ बिहार सरकार समाज सुधार अभियान पर निकले हैं तो वही दूसरी तरफ ऐसी घटनाएं और भी बढ़ती जा रही है.