RABG LIVE DESK BEGUSARAI : अनुमंडल स्तरीय रामचरितमानस वर्षगांठ का आयोजन
नावकोठी (बेगूसराय) : प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत रजाकपुर में रामचरितमानस गोष्ठी का अनुमण्डल स्तरीय वार्षिक सम्मेलन सह वर्षगांठ मनाया गया।इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओं ने रामचरित्र मानस का सुंदर चित्रण करते हुए मनमोहक अंदाज में कथा के द्वारा श्रोताओं का मन मोह लिया।आगत अतिथियों को अंग वस्त्र से स्वागत किया गया। इस शुभ अवसर पर महंत हरेराम पासवान ने उपस्थित रामचरितमानस प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम लोगों का सौभाग्य है कि
आज हम संगठन के महामंत्री भरत व्यास जी, जिला अध्यक्ष रामबली सिंह, राज मंत्री रामनरेश सिंह, उपेंद्र पासवान, रामबाबू सिंह, अच्युतानंद सिंह, शेखर महतो आदि का स्वागत करने का सौभाग्य मिला है। उन्होंने कहा रामचरितमानस ग्रंथ ही नहीं जीने की राह है। इस पर चलकर हम अपने कर्तव्य को निष्ठा पूर्वक निर्वहन कर सकते हैं। इस अवसर पर अमोल भारती के द्वारा प्रस्तुत भजन से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया। उनके भजन सुनकर श्रोता झूमते रहे। इस अवसर पर अंगद पासवान, नाथूराम चौधरी, मुखिया प्रतिनिधि मुकेश पासवान, रामनारायण चौधरी, डॉक्टर राम कुमार महतो, धर्मेंद्र कुमार सहित सैकडों की संख्या में श्रोता मौजूद थे।