बिहार में राजनितिक गलियारों से लेकर पुलिस महकमे तक मची महिला दिवस की धूम||||

MUST READ

एशियन हॉकी चैंपियन ट्रॉफी (महिला) के सफल आयोजन हेतु संपूर्ण क्षेत्रों में विधि-व्यवस्था एवं सौन्दर्यीकरण कार्य की पूर्व तैयारी हेतु संबंधित पदाधिकारियों के साथ...

एशियन हॉकी चैंपियन ट्रॉफी (महिला) के सफल आयोजन हेतु संपूर्ण क्षेत्रों में विधिव्यवस्था एवं सौन्दर्यीकरण कार्य की पूर्व तैयारी हेतु संबंधित पदाधिकारियों के साथ...

RABG LIVE DESK PATNA:
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने महिला सदस्यों को कलम व बुके देकर सम्मानित किया और कहा कि प्रत्येक वर्ष हम लोग महिला सदस्यों को कलम देते हैं ताकि महिलाएं और अधिक सशक्त हो सके। वही देश भर की सभी महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं भी दी।
और साथ ही देश और बिहार के सभी महिलाओ को बधाई दिए और साथ ही नीतीश सरकार और मोदी सरकार के बारे में अवधेश नारायण जी ने कहा है की महिलाओ के लिए बहुत सारे योजना एवं कार्य किये है नीतीश जी और माननीय प्रधानमंत्री जी।

विपक्षी पार्टी बिहार : आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है महिला दिवस के अबसर पर बाम दल ने मांग किया कि महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर सरकार गंभीर हो ,बिधानसभा में महिला लॉबी का निर्माण हो ,वही सभी पार्टी के महिलाओं ने एकता दिखाते हुए मांग किया कि लोक सभा और बिधानसभा में 33%जो अधिकार हो वो मुझे मिले

महबूब आलम mla सीपीआई: महबूब आलम ने कहा है की प्रदेश से लेकर देश तक महिलाओ का अपमान हो रहा है और मुज़्ज़फरपुर के बाद पटना में भी देखने के लिए मिला की किस तरह बच्चियों के साथ बालिका गृह में यौन शोषण होता है लेकिन खुद नितीश कुमार के पार्टी के नेता ही इसमें संलिप्त है

 

प्रतिमा दास mla कांग्रेस: प्रतिमा दास ने महिलाओ को सबसे पहले शुभकमना दी और साथ ही नितीश सरकार एवं मोदी सरकार से से मांग की लोकसभा से लेकर विधान सभा तक 33 प्रतिसत सीट महिला का आरक्षित हो और महिला को पढ़ने के लिए समुचित रहने के लिए हॉस्टल की व्यवस्था हो।

बख्तियारपुर आरपीएफ प्रभारी ज्योत्सना : आज विश्व महिला दिवस के शुभ अवसर पर बख्तियारपुर आरपीएफ प्रभारी ज्योत्सना बख्तियारपुर जंक्शन के प्लेटफार्म पर काम करने वाली महिला सफाई कर्मियों को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किए वहीं जब हमारे संवाददाता विशाल रंजन ने बख्तियारपुर जंक्शन आरपीएफ प्रभारी से पूछा कि महिला दिवस पर क्या कुछ कहना चाहेंगे क्या कुछ कह रही हैं
आरपीएफ प्रभारी ज्योत्सना ने मीडिया कर्मियों एवं अपने सहयोगी और साथी से अनुरोध किया की आप लोग भी महिला को आगे बढ़ाने का कार्य करे साथ ही उन्होंने अनुरोध किया की महिला को पढ़ाई में आगे लाये और एवं महिला को अच्छे नज़रो से देखे साथ ही उन्होंने कहा है की महिला के लिए ये गर्व की बात है और उत्साह से अन्यत्र कार्य में भाग लेते रहे. महिलाओ को गुलाब का फूल देकर ज्योत्सना ने सम्मानित किया

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,586FollowersFollow
3,912FollowersFollow
19,600SubscribersSubscribe

Latest posts