होली में शराब पीकर हुड़दंग करने वाले हो जाएं सावधान, आसमान से शराबियों पर रखी जाएगी नजर

MUST READ

RABG LIVE DESK: शराब पीने और बेचने वाले मामले में जमानत पर घूम रहे लोगों पर अब शिकंजा कसना भी शुरू हो गया है, सरकार ने शराब मामले में दर्ज केस पर ट्रायल प्रक्रिया तेज कर दिया है . अब तक 1850 शराब में लिप्त लोगों का केस ट्रायल पूर्ण हो चुका है . जिसमें 1129 व्यक्तियों को सजा दी गई है .

पटना :– उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने शराबबंदी कानून को पूरी तरह सक्रिय करने के लिए इस बार होली में शराबियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे का सहारा लेगी. अभी तक ड्रोन कैमरे से शराब की भट्ठियों को चिन्हित किया जा रहा था ,लेकिन इस बार होली में ड्रोन से शराबियों को चिन्हित किया जाएगा. होली में जो शराब पीकर अपने इलाके में पुलिस से छुपकर हुड़दंग करते रहेंगे उसकी नजर आसमान में घूम रहे हैं ड्रोन कैमरे से होगी और शराबियों को गिरफ्तार किया जाए .

उत्पाद विभाग के कमिश्नर बी कार्तिकेय ने बताया कि शराबबंदी कानून के तहत शराब बेचने और शराब पीने बालों पर हुए दर्ज मामला में अब ट्रायल की प्रक्रिया में तेजी लाई गई है. शराब पीने और बेचने वाले जमानत पर छूटकर घूम रहे थे, इसके लिए अब ट्रायल प्रक्रिया में तेजी लाते हुए अब तक 1,12,024 ट्रायल शुरू हो चुका है. जिसमें 1850 ट्रायल पूर्ण हो चुके हैं .अभी तक उसमें 731 व्यक्ति दोस्त से मुक्त पाए गए हैं. जबकि 1129 व्यक्तियों को शराब मामले में सजा दी गई है. 2022 के जनवरी महीने में कुल 66 ट्रायल हुए जिसमें 32 व्यक्तियों की सजा हुई है .फरवरी महीने में 86 ट्रायल हुए हैं जिसमें 57 व्यक्तियों को सजा दी गई है.बाकी लोग दोस्त से मुक्त पाए गए है.उन्होंने बताया कि जमानत पर छूटे हुए 1874 व्यक्ति फरार हो गए हैं .इसके लिए पुलिस एवं उत्पाद विभाग की टीम संयुक्त रुप से अंतरजातीय अभियुक्तों को पकड़ने के लिए पंजाब ,हरियाणा, दिल्ली, राजस्था,न उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, जम्मू एंड कश्मीर आदि राज्यों में भेजी जा रही है. ताकि उन्हें गिरफ्तार कर जल्द ट्रायल प्रक्रिया पूरा किया जा सके और दोषियों को सजा दिलाई जा सके.

कमिश्नर बी कार्तिकेय ने बताया सुदूर क्षेत्रों में जहां नेटवर्क नहीं मिलते हैं उसके लिए 7 सैटेलाइट फोन की व्यवस्था की गई है. जिसमें पटना भोजपुर, सारण, वैशाली, पश्चिम चंपारण में कंट्रोल रूम एवं हेलीकॉप्टर से गस्ती के दौरान सैटेलाइट फोन उपलब्ध कराया जाएगा . कमिश्नर ने यह भी बताया की उत्पाद विभाग और पुलिस की ओर से अवैध शराब की लगातार छापेमारी की जा रही है. विगत 1 मार्च से 5 मार्च तक मात्र 5 दिनों में 12408 छापेमारी की गई है. जिसे मद्य निषेध विभाग द्वारा 4090 एवं पुलिस विभाग द्वारा 8318 छापेमारी किया गया इसमें कुल 1496 उत्पाद अभियोग दर्ज किए गए. 1688 अभीयुक्तो की गिरफ्तारी की गई 24194 . 4322 लीटर देसी शराब एवं 23625 लीटर विदेशी शराब बरामद किए गए. होम डिलीवरी करने वाले 126 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है .शराब से जुड़े मामले में कुल 267 वाहन जप्त किया गया. शराब को लेकर मात्र 5 दिनों में यह बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने बताया कि हम लोग शराब बेचने वाले और पीने वाले पर शिकंजा कसने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ने वाले हैं ।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,586FollowersFollow
3,912FollowersFollow
19,600SubscribersSubscribe

Latest posts