RABG LIVE DESK: नावकोठी (बेगूसराय)
स्थानीय एपीएस खेल मैदान में आयोजित डायमंड जुबली क्रिकेट टूर्नामेंट के प्रथम क्वार्टर फाइनल मुकाबला में बेगूसराय विशनपुर ने सिऊरी को 101 रनों से हराकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। और इस खेल सेमीफाइनल में टास जीतकर सबसे पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेगुसराय विशनपुर की टीम तौफीक के 26 गेंदों में 70 एवं मनीष के 24 गेंदों में 54 रनों की बदौलत 245 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
जबाबी कारवाई में सिऊरी की पुरी टीम 14 वें ओवर में 145 रनों पर सिमट गई। सिऊरी की और से गोलु ने 37 रनों की पारी खेली। मैच में मैन ऑफ द मैच मनीष को अवकाश प्राप्त शिक्षक लक्ष्मी प्रसाद सिंह ने प्रदान किया।
मैच में एम्पायर पंकज कुमार एवं दीपक कुमार, कमेंटेटर रौशन एवं नितिश कमल, स्कोरर यश राज, मैनेजर अमित पाठक, व्यवस्थापक अवनीश कुमार, संचालक मारूति सहवाग, केशव पाठक सहित हजारों क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे। दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला देवना और रघुनंदनपुर के बीच बुधवार को खेला जाएगा। बेगूसराय नावकोठी से नवीन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट।