RABG LIVE DESK: होमगार्ड के दौर के दौरान हुई एक जवान की मौत
परबत्ता से प्रियतम कुमार की रिपोर्ट
खगड़िया: परबत्ता प्रखंड के अंतर्गत पसराहा थाना क्षेत्र के पवन कुमार पिता महेश्वर तांती खरोआ के निवासी जो होम गार्ड के शारारिक दक्षता (दौड़ ) करने के दौरान इनकी मौत हो हो गई घटना को लेकर डी एम आलोक रंजन दौड़ स्थल पर पहुँच कर जायजा लिया वहीं इसका पुष्टि किया जा रहा है। वहीं परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल । वहीं एस पी अमितेश् कुमार सदर अस्प्ताल पहुंच पवन कुमार (मृतकों)का लिया जायजा।
आपको बताते चले की बिहार होम गार्ड शारारिक दक्षता (दौड़) खगड़िया में अभी चल रहा है जो 1 मार्च से 12 मार्च तक होगा, इसके लिए आवेदन 2011 में ही लिया गया था जबकि मेरिट 2022 में आयी जिसके लिए शारारिक दक्षता परीक्षा चल रहा है | शारारिक दक्षता में HIGH JUMP, LONG JUMP, गोला फेक,और दौड़ है इसमें HIGH JUMP, LONG JUMP, में 25 मार्क्स है, गोला फेक भी 25 मार्क्स का है जबकि दौर 50 मार्क्स का है| आवेदकों का कहना है की इतने लेटलतीफी के कारण हमलोगो का PRACTICE छूट जाने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है |
इन्ही सब कारणों के कारण हमलोग शारारिक दक्षता में पिछड़ रहे है, साथ ही हमारे साथी पवन कुमार का मौत भी हो गया वही पवन कुमार के पिता महेश्वर तांती और पवन कुमार के गॉव खरोआ के निवासी भी इसके लिए सरकार को दोषी मानते है और साथ ही मुवाबजा का भी मांग कर रहे है| वही डी एम आलोक रंजन एवं एस पी अमितेश् कुमार ग्रामीणों एवं मृतक पवन कुमार के परिवार को सांत्वना एवं ढाढस बढ़ा रहे है साथ ही मृतक के परिवार एवं खरोआ के निवासी को समझाने की कोशिश की जा रही है, वही पवन कुमार के घर एवं गांव खरोआ में मातम का माहौल है |