RABG LIVE DESK: नवीन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट /नावकोठी (बेगूसराय) प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत हसनपुर बागर पंचायत में कानू विकास संघ के द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता जयजयराम साह एवं संचालन अजीत कानू के द्वारा किया गया।इस बैठक में शिक्षा पर विशेष रूप से ध्यान देने पर बल दिया गया।
इस दौरान डा० श्रवण साह ने कहा कि कानू समाज आज शिक्षा से दूरी के कारण विकास के निचले पैदान पर हैं। शिक्षा में भागीदारी के बाद ही समाज का विकास संभव है।बैठक के दौरान प्रखण्ड के सभी पंचायतों में संगठन की मजबूती और संगठन विस्तार पर बल दिया गया।बैठक के दौरान सिन्टू कानू,धीरज साह,सुखचेन साह,मनीष साह,रामबिलास साह सहित संगठन से जुड़े व्यक्ति मौजूद थे।