*देशभक्ति का पाठ पढ़ाया जाएगा कैडेटों को – कर्नल बंसल*
38 बिहार बटालियन एनसीसी बिहार शरीफ द्वारा आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 16 किसान कॉलेज सोहसराय में शुरू हो गया है। यह कैंप 7 दिनों तक चलेगा 38 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर सह कैंप कमांडेंट कर्नल राजीव बंसल ने बताया कि 6 कॉलेज के 7 कंपनी के कुल 400 कैडेट, 50 आर्मी एवं सिविल स्टॉप इस कैंप में भाग ले रहे हैं एवं इसी कैंप के दौरान 7 मार्च को बी सर्टिफिकेट एग्जाम भी लिया जाएगा जिसके देखरेख के लिए 27 बिहार बटालियन गया के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एम के चौहान पीठासीन अधिकारी होंगे। इस कैंप में अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज बाढ़, सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज उदंतपुरी बिहारशरीफ, किसान कॉलेज सोहसराय, रासबिहारी उच्च विद्यालय प्लस टू नालंदा, जीडीएम कॉलेज हरनौत एवं सैनिक स्कूल नालंदा के बच्चे शामिल हो रहे हैं। इस कैंप में बच्चों को पैरेड,नक्शा, हथियार, नागरिक सुरक्षा, प्रकृति आपदा, खुद की सुरक्षा आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा एवं देश भक्ति तथा अच्छे इंसान बनने का पाठ भी पढ़ाया जाएगा। इसके अलावा खेल गीत संगीत नृत्य का प्रतियोगिता भी कराया जाएगा। कैंप के सूबेदार मेजर बाबूलाल मल्ही ने बताया कि बच्चों को एकता और अनुशासन के पाठ के साथ आम जीवन में लोगों की मदद करना सामाजिक कुरीतियों को दूर करना एवं रक्तदान दीक्षा रोपण जैसे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेना आदि की भी सीख दी जाएगी। इस कैंप में कैप्टन अनुज कुमार लेफ्टिनेंट संजय कुमार लेफ्टिनेंट राकेश रंजन पांडे लेफ्टिनेंट डॉक्टर शशिकांत कुमार के अलावा सूबेदार भरत गुरुंग, शाहनवाज खान, महेंद्र बहादुर बुद्धा, नायब सूबेदार बी वी राणा, करनैल सिंह, बीएचएम प्रकाश, हवलदार अनिल थापा, हवलदार संजीव कुमार, हवलदार राजेश कुमार, हवलदार महादेव, विजय शंकर अखिलेश्वर कुमार सचिन कुमार कैंप सीनियर गोपाल कुमार सिंह, आनंद कुमार, अंकित कुमार, बलवीर कुमार, विकास कुमार आदि कैंप के सफल संचालन में अपनीअहम भूमिका अदा कर रहे हैं।