RABG LIVE DESK ; लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार के मुख़्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर चौकीदारों का तबादला उनके गृह जिले से अन्यत्र जिले में करने के फैसले को वापस लेने का अनुरोध किया है ,और इस फैसले से जो चौकीदारों को परेशानी आ रही है उससे अवगत कराया ,बता दे की बिहार में चौकीदारों का तबादला उनके गृह जिले से दूसरे जिले में भी करने का निर्णय लिया गया है ,इसलिए लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने इस फैसले का विरोध करते हुए सीएम नितीश कुमार को पत्र लिखकर इस फैसले को अव्यवहारिक बताया है,
बता दे की चिराग पासवान ने पत्र में लिखा है कि मेरा अनुरोध होगा कि इस आदेश को वापस लेते हुए पुरानी व्यवस्था ही बहाल रखी जाय,उनके पत्र के माध्यम से चौकीदारों से संबंधित कई महत्वपूर्ण बातों को सामने रखा है ,प्रशासन के सुरक्षा तंत्र की महत्वपूर्ण एवं बुनियादी स्तर से जुड़े चौकीदारों को आज भी ना तो वेतन की आवश्यक सुविधा दी जाती है ,और ना ही उनके पास बदलती परिस्थिति के हिसाब से हथियार होते हैं, जबकि उनके कंधों पर कैदियों की सुरक्षा एवं बैंक ड्यूटी की गंभीर जिम्मेदारी भी होती है, अब तो लाठी के सहारे शराब माफियाओं की अवैध गतिविधि रोकने की जिम्मेदारी भी उन्हें दी गई है,
लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री @iChiragPaswan जी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को पत्र लिखकर चौकीदारों का तबादला उनके गृह जिले से अन्यत्र जिले में करने के फैसले को वापस लेने का अनुरोध किया एवं इस फैसले से चौकीदारों को हो रही परेशानियों से अवगत कराया। pic.twitter.com/VFp3j0u61H
— Lok Janshakti Party (@LJP4India) March 5, 2022
क्या यह उनकी खुद की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न नहीं करेगा सरकार से जरूरी आर्थिक सहयोग नहीं मिलने की स्थिति में दूसरे जिले के स्तर में सुधार ना होने पर उनका तथा उनके परिवार का भरणपोषण क्या संभव होगा? लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार से पत्र जारी करते हुए मांग किया है कि चौकीदारों को दूसरे जिले में स्थानांतरण आदेश को वापस लेते हुए पुरानी व्यवस्था बहाल रखने की मांग की है उन्होंने कहा कि आप इस बात से अच्छी तरह अवगत हैं कि चौकीदार की सेवा में ज्यादातर दलित वर्ग के पासवान जाति के लोग ही हैं जो आज भी आर्थिक एवं अन्य कई समस्याओं से जूझ रहे हैं ऐसे में सरकार का नया आदेश उनके लिए अन्यायपूर्ण है.
.