RABG LIVE DESK: नावकोठी (बेगूसराय) डायमंड जुबली क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मुकाबले में सिऊरी ने टीम अभिमन्यु को 9 विकेट से रौंदकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। उसका मुकाबला सोमवार को विष्णुपुर बेगुसराय से होगा। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम अभिमन्यु 106 रनों पर ढेर हो गई।आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिऊरी की टीम पहली ही गेंद पर पहला झटका लगा।
उसके बाद कप्तान सौरभ और रोहित ने आसानी से खेलते हुए विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया। मैन ऑफ द मैच सौरभ को मध्य विद्यालय नावकोठी के प्राचार्य राजेश कुमार ने प्रदान किया। सौरभ ने नाबाद 54 रन बनाए एवं गेंदबाजी में 2 विकेट भी लिए। मैच में एम्पायर विकास और पंकज कुमार कमेंटेटर रजनीश कुमार, स्कोरर यश राज, मैनेजर अमित पाठक, व्यवस्थापक अवनीश कुमार, संचालक मारूति सहवाग, संयोजक दीपक कुमार दिलकश, ललित, अन्नु कुमार,केशव सहित हजारों क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे।