RABG LIVE DESK ;बिहार के बेगूसराय से खबर सामने आ रही है ,आपको बता दे की नावकोठी बेगूसराय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पहसारा में जमीनी विवाद के कारण से दोनों पक्षों के बीच मारपीट और साथ ही साथ गाली गलौज हुई ,और हल्ला हंगामा सुनकर गॉव के लोग की भीड़ घटनास्थल पर लगातार जुटने लगी ,साथ ही इस घटना से आसपास के लोगो में डर का माहौल बना हुआ है ,आपको बता दे की घटना के बाद दिलीप सहनी पिता कैलाश सहनी के द्वारा केस दर्ज भी कराया गया है।
आपको बता दे की दिलीप सहनी पिता कैलाश सहनी ने बताया कि मेरे साथ राजेश सहनी , पंकज साहनी, कंचन सहनी , मुकेश सहनी चारों स्वर्गीय ब्रह्मदेव सहनी , राजू देवी पति ब्रह्मदेव सहनी , शोभा देवी पति मुकेश सहनी , रिंकू देवी पति राजेश सहनी सभी ग्राम पहसारा वार्ड नंबर 14 निवासी के द्वारा लाठी, डंडा, ईट, पत्थर और पिस्तौल लेकर मेरी जमीन पर आकर मारपीट और गाली-गलौज किया।
साथ ही बताते चले की मारपीट के दौरान डेढ भर का सोने का चेन लिया और साथ ही ‘ 5,000’ पाँच हजार नगद छीन लिया है ,आसपास के लोगो ने पुलिस को घटना की जानकारी दी और सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची और जांच पड़ताल करना शुरू कर दी, साथ ही आपको बता दे, की थाना प्रभारी राजीव कुमार रंजन ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मारपीट स्थल से मुकेश सहनी पिता स्वर्गीय ब्रह्मदेव सहनी ग्राम पहसारा को गिरफ्तार कर कागजी कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया , और बता दे की गिरफ्तारी के दौरान बाधा पुहचाने पर पुलिस के साथ भी नोकझोंक भी हुआ। गांव के लोग बता रहे है की, अपराधी की मनोबल बढ़ती जा रही है साथ ही अपराधी पुलिस से भी भीड़ गयी अपराधी पर काबू पाकर गिरफ्तार किया गया है, इस दौरान एसआई अनिल कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ मौजूद थे ।