RABG LIVE DESK; नावकोठी (बेगूसराय) प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत पीएचइडी विभाग के द्वारा संचालित कर नल- जल योजना अंतर्गत पंप ऑपरेटरों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। ऑपरेटरों को डब्ल्यूटीपी जलापूर्ति योजना के संचालन रखरखाव एवं अनुरक्षण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। शिकायत निवारण प्रणाली एवं उन्मुखीकरण हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान विशेष बल दिया गया। इस दौरान जिला प्रबंधक वरुण कुमार ने बताया कि नल -जल योजना पर बिहार सरकार बहुत सख्त है,
इसलिए निर्धारित समय पर और नियमित रूप से स्वच्छ जलापूर्ति करें। जलापूर्ति से पहले प्रत्येक दिन बेकवास करने के लिए भी कहा गया, जिससे पहले से जमा गंदा पानी निकल जाता है, और साफ जलापूर्ति की जाती है। इस दौरान कहा कि आयरन से पेट संबंधी और आरसेनिक से त्वचा संबंधित बीमारी होने का खतरा बना रहता है। इस दौरान कहा गया कि प्रत्येक वार्ड से पांच व्यक्ति का नाम प्रत्येक संचालक से मांगा गया है, जिसे आईजीआरएस सिस्टम से जोड़ा जाएगा, जिससे जलापूर्ति की मॉनिटरिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि टंकी की सफाई साल में दो बार अवश्य करें।
प्रत्येक दिन 6 घंटा पानी की जलापूर्ति होना चाहिए। ऑपरेटरों ने बताया कि बिजली समस्या के कारण नल जल योजना को सुचारू रूप से चलाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।पम्पऑपरेटरों ने विभिन्न समस्याओं से जिला प्रबंधक को अवगत कराया, जिसे समाधान करने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान बताया गया कि प्रत्येक तीन माह पर पानी की जांच अवश्य कराएं। नल जल योजना से संबंधित किसी भी तरह का शिकायत होने पर जिला शिकायत नियंत्रण कक्ष -06243358334 विभागीय टॉल फ्री न० -1800123121 से शिकायत कर सकते हैं। वइस अवसर पर गोपाल प्रसाद जयसवाल, पुरुषोत्तम कुमार चौधरी, राजा कुमार, विपिन कुमार सिंह, हरिनंदन पंडित, गोपाल झा, शंकर महतो, पंकज कुमार सिंह, मनोज सिंह सहित अन्य ऑपरेटर मौजूद थे।