RABG LIVE DESK: राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर एक कारोबारी को बीच सड़क पर रोक 6 लाख लूट कर घटना को अंजाम दिया हैं| यह घटना पटना सिटी के नदी थाना क्षेत्र स्थित गढ़ोचक इलाके की है, जहां इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है, साथ ही साथ आपको बता दे की घटना के बाद उस इलाके के व्यापारियों में खौफ का माहौल हो गया है,
बता दे जानकारी के मुताबिक फतुहा थाना क्षेत्र के देवी चक निवासी तेल कारोबारी देवकांत कुमार देर रात बुधवार को कच्ची दरगाह से तगादा का पैसा लेकर अपने घर की ओर लौट रहे थे, तभी इस दौरान नदी थाना क्षेत्र के गढ़ोचक पास तीन बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर कारोबारी से रुपए से भरा बैग लूट कर मौके से फरार हो गए, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस अधिकारियों ने वहां पर पहुंचकर मामले की छानबीन करना शुरु कर दि है,
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण एसपी विनीत कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली पुलिस प्रशासन ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी है, लूट की इस वारदात के बाद पुलिस के अधिकारी इस मामले में फिलहाल कुछ बोलने से परहेज कर रहे हैं।