RABG LIVE DESK: नवकोठी (बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर माता पार्वती और भोलेशंकर की झांकी निकाली गयी। त्रयम्बकेश्वर मंदिर महेशवारा से देर रात शिव बारात की झांकी निकाली गई जिसमें दर्जनों व्यक्ति भगवान का रूप धारण कर झांकी में शामिल थे। झांकी में सैकड़ों लोग शामिल थे।
नावकोठी, छतौना,समसा,विष्णुपुर,पहसारा सहित विभिन्न जगह बारात और झांकी का आयोजन किया गया। प्रातःकाल से ही मंदिर परिसर में सैकडों की संख्या में भक्तों के द्वारा जलार्पण किया गया। प्रत्येक वर्ष महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर धूमधाम से महादेव की बारात निकाली जाती है।
महेशवारा युवा शक्ति और युवाओं के द्वारा झांकी को सफल बनाने में अपनी – अपनी अहम भूमिका निभाई।बारात मंदिर पर पहुंचने के बाद शिव कथा तो कहीं किर्तन का आयोजन ग्राम के कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत किया गया।रात भर माहौल भक्तिमय बना रहा।