RABG LIVE DESK: वैशाली जिले के हाजीपुर से एक बरी खबर सामने आ रही है ,बता दे कि नगर थाना क्षेत्र के चौहट्टा चौक मीनापुर के पास ही एक किराना गोदाम में जबरदस्त भीषण आग लग गई ,आग लगने से लगातार गोदाम से धुंआ तेजी निकलने लगी और धुंआ आसमान तक फैलने लगी, जिससे वहां के आसपास लोग धुए को देख्ग्ते ही काफी तेजी से भागना शुरू कर दिए। और साथ ही बता दे की आसपास के लोगो में सनसनी फ़ैल गई, वहा के स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को इस घटना की जानकारी दी ।
गोदाम के पास जुटी लोगो की भीड़ ,पुलिस भी मौके पर पहुँच गई और जाँच पड़ताल करना शुरू कर दिए। बता दे लोगों की सहायता से दर्जनों दमकल कर्मी आग बुझाने की लगातार प्रयास में लगे है बता दे की आग इतनी भयावह थी की सुबह आठ ‘ 8 ‘ बजे तक नहीं बुझ पायी। गोदाम में लगी आग को बुझाने के सात फायर गाड़ी पहुंची ,हाजीपुर से 5 ,महुआ से 1, और पटना के कंकरबाग से 1, ये सारे दर्जनों दमकलकर्मी भीड़ जुटी और गोदाम में लगी आग को बुझाने के लिए प्रयास करने लगी।
आपको बता दे की जानकारी के मुताबित आग से नुकसान के बारे में गोदाम संचालक ने अभी तक कुछ भी नहीं कहा है और साथ ही बता दे की यह किराना गोदाम प्रशांत नामक शख्स का है और नगर थाना क्षेत्र के चौधरी मुबारक अली मौहल्ले स्थित मस्जिद चौक के निवासी है। बता दे किराना गोदाम में चावल, आटा के अलावा, अनेक प्रकार के कुरकुरे , चिप्स ,बिस्कुट समेत अन्य किराना सामान था। अभी तक गोदाम में आग लगने का कुछ भी कारण का पता नहीं चला है ,पुलिस अपनी जांच लगातार कर रही है ,वहां के आसपास लोगो से पूछताक्ष भी जारी रखी है।