RABG LIVE DESK: इस वक्त यूक्रेन में रुसी हमले के बाद हजारो भारतीय वहां पर फंसे है, ऐसे में इस वक़्त यूक्रेन से लौटी दरभंगा जिला के राजकुमार गंज की रहने वाली अंजलि के घर लौटने से परिवार वाले ने राहत की सांस ली, दरअसल बता दे अंजलि पिछले वर्ष दिसंबर में ही मेडिकल का पढ़ाई पूरा करने यूक्रिन गई थी ,लेकिन वर्त्तमान में रूस के साथ यूक्रेन के तनातनी और युद्ध के डर के बिच अंजलि ने यूक्रिन से सही समय पर निकल वहां से निकल गई और वो दरभंगा में अपने परिवार के बिच बिल्कुल सुरक्षित महसूस कर रही है,
वही अंजलि ने बताया की उन्हे यूक्रिन से भारत आने में कई परेशानियों का का सामना करने पड़ा है. और साथ ही उन्होंने बतया की जब वो पहला फ्लाइट का टिकट लेने गई तो उन्हें कागजी कमी का हवाला दे कर फ्लाइट में नहीं बैठने दिया गया ,फिर उन्होंने तत्काल दूसरी फ्लाइट में ऊंचे कीमत पर टिकट ख़रीदा , वो दुबई के रस्ते दिल्ली पहुंची और फिर दिल्ली से अपने घर पहुंची
अंजलि ने बताया की जब वो यूक्रिन से निकली तो युद्ध होने की आशंका थी ,ऐसे में उन्हें अंदर से बेहद डर लग रहा था लेकिन उन्हें अब इस बात की ख़ुशी है की वो अपने परिवार वालो के बिच सुरक्षित घर पहुंच गई है. बता दे पर उनका मन अभी ये सोच कर दुखी है की यूक्रिन में अभी भी बहुत सरे भारतीय छात्र फंसे हुए है. जिनको वहां से लाने की बेहद जरूरत है. वही अंजलि ने भारत सरकार और बिहार सरकार से गुहार लगाया है की जो भी वहा छात्र फंसे है उन्हें जल्द ही सही सलामत वापस लाया जाये ,साथ ही अंजलि की माँ ने भी भारत सरकार से आग्रह किया है की वहां फंसे सभी भारतीय को जल्द से जल्द लाया जाये।