RABG LIVE DESK: गुरुवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित इकाना स्पोर्ट्स सिटी में इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की T20 खेला गया! इंडिया टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पहले T20 मुकाबले में 62 रनों से बेहतरीन जीत हासिल करते हुए पाकिस्तान का एक वर्षों पुराना रिकॉर्ड तोड़ा! इस फॉर्मेट में यह टीम इंडिया की लगातार 10वीं जीत है। भारत ने पाकिस्तान के लगातार 9 जीत के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा है। बता दे की पाकिस्तान ने 2018 में T20 क्रिकेट में लगातार नौ मुकाबले जीतने का कारनामा किए थे! इंडिया ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए, 20 ओवर में 199/2 का स्कोर बना लिया !
ईशान किशन (89) टॉप स्कोर बनाए हैं, लेकिन श्रेयस अय्यर ने 57 रन की नाबाद पारी खेली। कप्तान रोहित शर्मा ने 44 रन बनाए हैं। जवाब में श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 137 रन बनाए थे। चरित असलंका ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए। भुवनेश्वर कुमार और वेंकटेश अय्यर ने दो-दो विकेट लिए है! मैच के हीरो 23 वर्षीय युवा खिलाड़ी ईशान किशन ने पारी की शुरुआत करते हुए , 56 गेंद में 89 रनों की पारी खेली!उन्होंने 10 चौके और तीन छक्के लिए !इसलिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया!
कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, फॉर्म में चेंजेज आता-जाता रहता है। मुझे ईशान किशन की क्षमता का पूरा अहसास है, और उसे आज बल्लेबाजी करते देख कर मुझे बहुत अच्छा लगा! और साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे बड़े मैदान में खेलना पसंद है , रोहित शर्मा अपनी पारी में 37वां रन बनाकर उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हुए।
उन्होंने न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (3,299) का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस मैच से पहले रोहित गुप्टिल और विराट कोहली (3,296) के बाद तीसरे नंबर पर थे। लेकिन अब नंबर-1 पर हैं। दीपक हुड्डा का ये पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच रहा है। भारत टीम के लिए टी-20 डेब्यू करने वाले 97वें प्लेयर बने। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार सफलता प्राप्त करते हुए ,रिकॉर्ड अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के नाम दर्ज है! अफगान टीम ने साल 2018 से 2020 के बीच लगातार 12 टी20 मुकाबलों में सफलता प्राप्त किया था! अफगानिस्तान के अलावा रोमानिया की टीम ने भी लगातार 12 T20 मुकाबले में सफलता प्राप्त करने का कारनामा किया है! बताते चलें कि भारत और श्रीलंका के बीच क्रिकेट का पुराना इतिहास है , 6 साल से इंडिया टीम को नहीं हरा पाई श्रीलंका टीम !