RABG LIVE DESK: पटना में बिहार विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो चुका है बता दे कि आज बजट सत्र का पहला दिन महामहिम राज्यपाल का अभिभाषण होगा!
लेकिन आज पहले दिन ही विपक्ष सरकार को घेरने के मूड में दिख रहे हैं. बताते चलें की विरासत के महुआ विधानसभा के विधायक डॉ मुकेश रंजन अपने हाथ में हेलीकॉप्टर वाला खिलौना लेकर विधानसभा पहुंचे और मीडियाकर्मियों को हेलीकॉप्टर दिखाने लगे!
विधायक जी ने कहा कि बिहार सरकार पूरे बिहार में हेलीकॉप्टर से शराब खोजवा रही है! हम इस हेलीकॉप्टर से विधानसभा के अंदर शराब की खोज करेंगे. क्योंकि पिछले सदन के सत्र में विधानसभा परिसर में शराब की खाली बोतल मिली थी! इस बार यही हेलीकॉप्टर शराब खोजेगी|
बता दे राजद विधायक ने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा सरकार रोजगार शिक्षा बुनियादी सुविधा में फिसड्डी साबित हुई है. सिर्फ शराब के पीछे नीतीश जी पड़े हुए हैं 6 साल से शराबबंदी है लेकिन सभी जगह शराब बहुत ही आसानी से मिल रहे हैं|