RABG LIVE DESK: बता दें कि 21 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज जनता दरबार का कार्यक्रम शुरू हो चुका है, कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमण के मामलों में तेजी से कमी आने के बाद, आज 21 फरवरी को नीतीश कुमार का दूसरा जनता दरबार कार्यक्रम है, जनता दरबार में संबंधित विभागों के सभी मंत्री और मुख्य सचिव डीजीपी सहित सभी आला अधिकारी भी मौजूद होंगे ! मुख्यमंत्री जनता दरबार में लोगों की विभिन्न मामलों से जुड़े शिकायतें सुन रहे हैं! मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद स्थित परिसर में बनाए गए नए हॉल में लोग अपनी शिकायतें लेकर सीएम के पास पहुंच रहे हैं.,
CM का जनता दरबार सुबह 11 बजे से CM सचिवालय संवाद के बगल में बनाया गया हॉल में शुरू हो चुका है,लोग अपनी शिकायतें लेकर जनता दरबार पहुंच रहे हैं! फरवरी महीने के तीसरे सोमवार को जनता दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सबकी शिकायतें सुनेंगे ! बता दे की गन्ना विकास, जल संसाधन, भवन निर्माण, लघु जल संसाधन ,ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य, पंचायती राज, ऊर्जा, पथ निर्माण पीएचईडी, नगर विकास, सूचना एवं जनसंपर्क, सहकारिता, वन एवं पर्यावरण विभाग की अनेक जुड़े मामले की शिकायतें सुन रहे हैं ! बताते चलें कि जनता दरबार में कोरोना गाइडलाइन अच्छे से पालन किया गया है ,
जो भी शिकायतकर्ता जनता दरबार में आ रहे हैं, उन सभी लोगो की कोरोना टेस्ट भी किया जा रहा है,बता दे की जनता दरबार में पहले बड़ी संख्या में लोग पहुंचते थे, लेकिन अब करोना के कारण कम संख्या में लोगों को आने के आज्ञा दी जा रही है! और साथ ही सैनिटाइजर्स भी दिया जा रहा है और सभी लोग मास्क पहने हुए नजर आ रहे हैं!