RABG LIVE DESK: बॉलीवुड की बेबो से मशहूर करीना कपूर खान के पहले बेटे तैमूर अली खान और उनके दूसरे बेटे जहांगीर अली खान जिन्हें प्यार से जेह अली खान (jeh Ali khan) भी बुलाते हैं| आज 21 फरवरी 2022 को पूरे 1 साल के हो गए हैं! उनकी यह खास मौके पर जेह को दुनिया भर से प्यार मिल रहा है सुबह-सुबह जहांगीर अली खान अपनी नैनी के साथ स्पॉट हुए कैमरा को देखकर जेह ने क्यूट सा पोज दिया और उनका यह क्यूट सा अंदाज में तस्वीर इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है|
आज सुबह-सुबह जेह अली खान अपने बड़े भाई तैमूर अली खान को स्कूल छोड़ने के लिए निकले थे तो आइए उनके प्यारी-प्यारी फोटोस दिखाते हैं|
वही आज उनके बड़े भाई तैमूर अली खान उनके इस खास दिन पर स्कूल जा रहे हैं हर अपने छोटे भाई के साथ पूरे दिन नहीं रहेंगे उनके साथ उनके इस खास दिन पर छोटे भाई के साथ पूरा दिन नहीं बताएंगे| वह अपने स्कूल खत्म करने के बाद अपने छोटे भाई का बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे
और उनके इस खास दिन पर उनकी मां करीना कपूर खान ने फैसला लिया कि आज उनके छोटे बेटे जहांगीर अली खान को मुंबई का दर्शन कराया जाएगा| छोटे शहजादे जेश अली खान का आज खुशी का ठिकाना ही नहीं है उनकी चेहरे की मुस्कुराहट देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वह कितनी खुश है और आज के दिन का वह बखूबी बहुत मस्ती भरा दिन बना रहे हैं| अभी उनकी एक क्यूट सी फोटोज देखें