RABG LIVE DESK: बिहार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दसवीं कक्षा की परीक्षा गुरुवार 17 फरवरी 2022 यानी आज से शुरू हो रही है! परीक्षा का संचालन 24 फरवरी 2022 तक किया जाएगा
इस बार रिपोर्ट के अनुसार दसवीं बिहार बोर्ड की परीक्षा में करीबन 16. 50 लाख विद्यार्थी इस वर्ष शामिल होंगे. जैसा कि पिछले कुछ सालों से कोरोना को लेकर काफी सख्ती बरती गई थी लेकिन इस बार हालांकि लॉकडाउन तो नहीं है लेकिन कोरोना गाइडलाइन की पूरी शक्ति से परीक्षा केंद्र के अंदर पालन किया जाएगा. बता दे परीक्षा दो पालिया में आयोजित किया जाएगा! पहली पाली में करीब 8.27 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे जबकि दूसरी पाली में करीबन 8.21 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत है!
और अब बात करें परीक्षा के दिशा निर्देश की तो परीक्षा को सफल आयोजन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने सभी जिलों के जिला पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक कोष्टक निर्देश दिया है और कहा कि परीक्षा के दौरान बिल्कुल कड़ाई बरती जाए और परीक्षा संचालन से संबंधित जारी सभी दिशा निर्देशों का पूरी सख्ती के साथ पालन कराए जाए|
इस परीक्षा केंद्र में जो भी परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़ी जाए तो उससे कड़ी से कड़ी सजा मिल सकती है और परीक्षा केंद्र से निष्कासित भी कर दिया जा सकता है परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन केलकुलेटर ब्लूटूथ डिवाइस से अन्य किसी तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस अंदर लेकर जाना सख्त मना है
सभी परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। निर्देश दिया गया है कि परीक्षा केंद्र के 200 मीटर की परिधि में धारा-144 प्रभावी रहने के कारण परीक्षार्थियों के अतिरिक्त कोई भी अनधिकृत व्यक्ति परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करे।
बिहार बोर्ड ने इस परीक्षा के लिए कुछ जरूरी दिशानिर्देश जारी किए हैं, जिनका पालन करना अनिवार्य है। इसमें किसी तरह की गलती होने पर आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए जो भी विद्यार्थी परीक्षा केंद्र में एंट्री करने से पहले सभी नियम का पालन अवश्य करें|