RABG LIVE DESK: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र नालंदा में मशहूर स्थान राजगीर को कौन नहीं जानता लोग अपनी क्वालिटी टाइम को निकाल कर बिहार में कहीं जाते हैं तो वह सिर्फ और सिर्फ राजगीर!
आपको बता दें कि इसी राजगीर में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जू सफारी पार्क का उद्घाटन करेंगे. जहां राजगीर को आज एक बड़ी सौगात मिलेगी, 176 करोड़ की लागत से बनाया गया यह जू सफारी मे जो भी जंगली जानवर लाए गए हैं वह खासकर बंगाल और गुजरात से लाए गए हैं. और बता दे देश के राष्ट्रीय जानवर बाघ को खासकर बंगाल और गुजरात से सिर्फ राजगीर के जू सफारी के लिए मंगवाए गए हैं| आज राजगीर में हो रहे इस जू सफारी के उद्घाटन पर पर्यटक बेहद ही खुश और आनंदित होंगे क्योंकि बिहार में पहला राजगीर स्थान है जहां पर पहली बार जू सफारी खोला गया है. आपको बता दे कि इसमें सभी जानवर बाहर होंगे और पर्यटक बस या किसी कार में बंद होकर आनंद लेंगे और यह पर्यटक के लिए बहुत मनोरंजक रहेगा क्योंकि जानवर खुले रहेंगे और पर्यटक गाड़ी में बंद होकर जानवरों को घूमते हुए उन्हें बिचरन करते हुए अपनी आंखों से देखेंगे|
साथ ही साथ बताते चलें कि आज पर्यटकों के लिए जू सफारी घूमने के लिए फ्री है क्योंकि आज श्री मुख्यमंत्री इसको उद्घाटन करेंगे. नीतीश कुमार के लिए वहां केआसपास के सभी इलाके को बिल्कुल दुल्हन की तरह सजाया गया है और उनकी स्वागत के लिए बेहद ही खास तरीके से व्यवस्था की गई है|
जैसा कि बीते कुछ साल से कोरोना लगातार आतंक मचा रहा है इसीलिए कोरोना गाइडलाइन को देखते हुए सभी पर्यटकों को एंट्री दी जाएगी और लोगों को अनेक तरह की जानवर घूमते हुए देखने का पहली बार अवसर मिलेगा और साथ ही साथ लोगों की सुरक्षा का भी खास ख्याल रखा जाएगा|