RABG LIVE DESK: आज से 3 साल पहले 14 फरवरी 2019 को कश्मीर के पुलवामा अटैक में हुई आतंकी हमले मे भारत ने अपने 40 सीआरपीएफ जवान को खोया था। इसलिए 14 फरवरी को भारत के इतिहास में एक दुखद घटना के रूप में दर्ज किया गया है जिसे लोग ब्लैक डे से भि् जाना जाता है, कश्मीर के पुलवामा मे हुई आतंकी हमले का आज 3 साल पूरा हो गए हैं, इस हमले के बाद भारत ने ऐसा कठोर कदम उठाया की जिसकी कल्पना पाकिस्तान समेत अन्य देश भी कर नहीं सकते थे,
इस अटैक के बाद भारत ने ऐसा बदला लिया कि जिसे याद कर आज भी पाकिस्तान काप उठता है। पुलवामा हमले का जवाब देने भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अंदर घुस कर बालाकोट एयरस्ट्राइक को अंजाम दिया था। और दर्जनों आतंकवादियों को मार गिराया था, इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय संस्था ने भी पाकिस्तान पर आतंकी फंडिंग को लेकर लगातार शिकंजा कसने का काम किया है,
आपको बता दे की कश्मीर में 30 साल से जारी आतंकवाद के दौर में सबसे बड़ा यह हमला माना जाता है, इस पूरे काफिले में 78 गाड़ियां थी, जिसमें 2,547 जवान उपस्थित थे। आतंकी आदिल अहमद डार ने उस समय हमला करवाया था, जब सीआरपीएफ का काफिला श्रीनगर जम्मू हाईवे से गुजर रहा था। तब जवानों का काफिला पुलवामा में घुसा तभी आतंकी ने विस्फोट कर बस को उड़ा दिया जिससे बस के चिथड़े उड़ गए। इस हमले में आतंकी आदिल अहमद डार की भी मौत हो गई थी।
इस दिन को पुरे भारत के लोग ब्लैक डे के रूप में याद रखा है, उन वीर जवान की कुर्बानी को पुरे देश के लोग सलाम करते है, सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा राजनेताओं ने भी जवानों को याद किया। प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस कुर्बानी को सम्मान देते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘उनकी बहादुरी और सर्वोच्च बलिदान हर देशवासी को देश की सेवा करने की सीख देता है।’ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पुलवामा हमले में बलिदान हुए मां भारती के अमर वीर जवानों को शत शत नमन। आप सबका बलिदान समाज पर ऋण है।