भारत ने एक बार फिर इंग्लैंड टीम को हराया बता दे क ,विश्वविजेता एक बार फिर से बने इंडिया टीम ,एंटीगा के नोर्थ साउंड के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम मे भारत और इंग्लैंड के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल मैच खेला गया। भारत ने इंग्लैंड को इस मैच में 4 विकेट से हराया! इंग्लैंड ने फाइनल मुकाबले में 189 रन बनाए थे ,और भारत को 190 रनों का लक्ष्य मिला था, टीम इंडिया ने 47.4 ओवर में ही 6 विकेट छोड़कर 195 रन बना लिए. साथ ही बता दे ,भारतीय टीम ने इंग्लैंड टीम को हराकर पांचवीं बार खिताब पर कब्जा कर जीत हासिल की! अंडर-19 क्रिकेट का विश्व चैंपियन बना भारत! भारत की तरफ से कप्तान यश धुल ने सबसे अधिक 82 रन बनाए। वहीं, निशांत सिंधु 27 रन, राज बावा 13 रन और कौशल तांबे 35 रन बना सके। और टीम इंडिया के छह बल्लेबाज भी इसमें अंगकृश रघुवंशी (5), हरनूर सिंह (1), दिनेश बाना (7), विक्की ओस्तवाल (9), राजवर्धन हांगरगेकर (0) और रवि कुमार (0 नाबाद) शामिल है। भारत के राज बावा को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड घोषित किया गया और साथ ही डेवाल्ड ब्रेविस, दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया। इससे पहले भारत ने साल 2000, 2008, 2012 और 2018 में भी अंडर19 विश्व वर्ल्ड कप जीत हासिल की थी! भारतीय टीम ने पांचवीं बार अंडर-19 वर्ल्डकप 2022 जीत हासिल कर ,भारत को विश्व चैंपियन बना दिया!भारत के अलावा दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है.जिसने तीन खिताब हासिल की हैं। और वहीं, दो बार पाकिस्तान की टीम आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप हासिल किए , इन टीमों के अलावा, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश ने एक-एक बार ये ट्रॉफी जीत कर हासिल की है, इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने खिलाड़ियों को 40-40 लाख रुपए इनाम घोषित किया। भारतीय टीम के हर मेंबर्स के लिए बीसीसीआई ने 40-40 लाख रुपए और सहयोगी स्टाफ के लिए 25 लाख रुपए पुरस्कार की घोषणा की