संजीव कुमार बिट्टू
नालंदा
नालंदा के गिरियक प्रखंड में पैक्स चुनाव के तीसरे चरण को लेकर नामांकन प्रक्रिया का आगाज हो चुका है। प्रथम दिन से ही उम्मीदवारों में उत्साह देखा जा रहा है, जहां पोखरपुर से अध्यक्ष पद के लिए एक तथा कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए कुल 16 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं दूसरे दिन भी नामंकन की प्रक्रिया सुचारू है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं पैक्स चुनाव पदाधिकारी पवन कुमार ठाकुर ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए तीन काउंटर स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पूरे परिसर में बैरिकेडिंग की गई है और पुलिस बल की तैनाती की गई है।
दूसरे दिन की कार्यवाही में रैतर पंचायत से राजेश कुमार ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया। राजेश कुमार,जो स्थानीय स्तर पर मजबूत उम्मीदवार माने जा रहे हैं, ने कहा की मैं किसान का बेटा हूं और किसानों के हित में काम करना मेरी प्राथमिकता होगी।
इस चरण में छह पैक्स – गिरियक, रैतर, पोखरपुर, चोरसुआ, घोसरावां और गाजीपुर के लिए चुनाव होना है। महत्वपूर्ण तिथियां इस प्रकार हैं:
* नामांकन: 16-18 नवंबर
* नामांकन पत्रों की जांच: 19-20 नवंबर
* नाम वापसी एवं चुनाव चिह्न आवंटन: 22 नवंबर
* मतदान: 29 नवंबर
* मतगणना: 30 नवंबर
चुनाव अधिकारियों के अनुसार इस चुनाव में लगभग 8,000 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। रैतर पंचायत में इस बार कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।